Madhy Pradesh

अहमदपुर में झाडू लगा कर दिया स्वच्छता का संदेश

 

    (  वसीम उददीन  )

 

मध्य प्रदेश । पुलिस के साथ मिलकर भोपाल से आए हुए रिटायर फौजियों की टीम ने नगर में घूम कर झाडू लगाकर स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया साथ ही व्यापारियों ओर नगर के वरिष्ठ लोगों के साथ मिलकर पूरे नगर में मैन बाजार बाजार में झाड़ू लगाकर साफ सफाई की फौजियों के दल ने, स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया वहीं अहमदपुर थाना के पुलिस जवानों द्वारा सख्त हिदायत दी और व्यापारियों से कहा कि साफ सफाई का मेन बाजार में ध्यान रखा जाए मेन रोड पर गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था पूर्वक की जाए.

— पंचायत चुनाव आरक्षण के बाद दिखे नए कई चेहरे  

पंचायत चुनाव नजदीक आ गए हैं और पंचायत चुनाव में चुनाव भी होना है उसी के अंतर्गत इस सफाई अभियान में कई चेहरे ऐसे देखने को मिले जो कभी दिखते ही नहीं थे कहावत है कि बहती गंगा में हाथ धो लो वही प्रत्याशियों ने किया साथ ही बकायदा झाड़ू लेकर झाड़ू भी लगाई और रोड पर पड़े कूड़े कचरे को बखूबी उठाया भी , इस अभियान में राजनीतिक पाइंट भी झलका, अहमदपुर में पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों ने साफ सफाई में बखूबी अपनी रुचि भी निभाई बल्कि दल के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ताकि वे अपना वोट बैंक मजबूत कर सकें पंचायत चुनाव प्रत्याशी की यह झलक चर्चा का विषय बन गई भोपाल से आए हुए रिटायर फौजियों के दल ने साफ-सफाई की शुरुआत की तो उनके साथ पंचायत चुनाव प्रत्याशी भी शामिल हो गए और साफ सफाई करने लगे ताकि वे अपना वोट बैंक बना सके अहमदपुर में पंचायत प्रत्याशियों को देखकर इस साफ सफाई अभियान में चौक चौपाल और होटलों पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से, मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव सेवानिवृत्त, प्रभात एस एन कैप्टन पवार, एसएन शर्मा हवलदार धाकड़, एसआई बीरबल वर्मा,आरक्षक अर्बेन्द्र, आरक्षक राजा बाबू, आरक्षक मदन सेन, आरक्षक तेज सिंह राधेश्याम शर्मा, श्याम लाल शर्मा, लाखन सिंह गुर्जर, अरविंद चांडक नानू मालवीय मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button