Madhy Pradesh
11 करोड की सरकारी जमीन पर काबिज था भूमाफिया
मध्यप्रदेश। जबलपुर में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए अधारताल के तहसीलदार प्रदीप मिश्रा ने करीब 11 करोड़ रुपए अनुमानित मूल्य की लगभग तीन एकड़ शासकीय भूमि को भू.माफिया के चंगुल से मुक्त कराने की कार्यवाही की है। शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की कार्यवाही देर शाम तक जारी है। अधारताल तहसील के अंतर्गत ग्राम महाराजपुर स्थित शासकीय भूमि पर बिल्डर कैलाश पटेल ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा था। क्षेत्रीय जन भी काफी दिनों से इस अतिक्रमण को हटाने की मांग कर रहे थे। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान तहसीलदार श्री मिश्राए नायब तहसीलदार सुषमा धुर्वे एवं नगर निगम के सहायक आयुक्त वेद प्रकाश सहित अन्य कर्मी मौके पर मौजूद थे।