Madhy Pradesh

सिलावट के सांवेर को मिला यह तोहफा

मध्यप्रदेश। इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र के 190 गांवों में प्रत्येक घर में नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल पहुंचेगा। इसके लिये जल जीवन मिशन के अंतर्गत 13296 लाख रूपये से अधिक मंजूरी मिल गई है। यह कार्य पूर्व मंत्री तथा क्षेत्रीय विधायक तुलसीराम सिलावट की पहल पर मंजूर हुये है। सांवेर विधानसभा के 190 गांव के प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक घर को नल कनेक्शन के माध्यम से जल प्रदाय किया जाएगा। सांवेर विधानसभा क्षेत्र में कुल 205 ग्राम है, जिसमें से 143 सांवेर विकासखण्ड एवं 62 इंदौर विकासखण्ड के ग्राम शामिल है। सांवेर विधानसभा क्षेत्र की 190 ग्रामों की नलजल योजनाएं जल जीवन मिशन के अंतर्गत लागत 13296.28 लाख रूपये की स्वीकृति हो चुकी है। शेष 15 योजनाएं पूर्व से स्वीकृत है। इन योजनाओं से समस्त वर्ग जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं कमजोर वर्ग के प्रत्येक घरों को भी नल से जल प्रदाय किया जायेगा। सांवेर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व से स्थापित 91 योजनाओं के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है, इन योजनाओं में भी 100 प्रतिशत घर-घर कनेक्शन करने हेतु जल जीवन मिशन के अंतर्गत योजना स्वीकृत हुई है। जो उपरोक्त योजनाओं में सम्मिलित है। सांवेर विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन अंतर्गत समस्त ग्रामों में 50 हजार 261 नल कनेक्शन दिये जायेंगे। समस्त ग्रामों की नलजल योजनाएं लागत 13296.28 लाख रूपये की निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी है। वर्तमान में 68 ग्रामों की नलजल योजनाएं लागत 3927.95 लाख रूपये की निविदाएं स्वीकृत हो चुकी है। वर्तमान में 41 ग्रामों की नलजल योजनाएं लागत 2586.39 लाख रूपये के कार्य के अनुबंध होकर कार्यादेश दिए जा चुके है। जिनके कार्य शीघ्र प्रारंभ होने जा रहे है । जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामों के सभी घरों में नल कनेक्शन हेतु केन्द्र सरकार द्वारा वर्ष 2024 तक का लक्ष्य रखा गया है, किंतु मात्र 2022 तक सांवेर विधानसभा क्षेत्र में ग्रामों के सभी घरों में नल कनेक्शन कर दिए जायेंगे। सांवेर विधानसभा क्षेत्र के समस्त स्कूल एवं आंगनवाड़ियों में भी नलों के माध्यम से छात्रों को पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। सांवेर विधानसभा प्रदेश का पहला ऐसा क्षेत्र है जहां के प्रत्येक गांव के लिये जल जीवन मिशन के अंतर्गत नलजल योजना स्वीकृत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button