Madhy Pradesh

फैक्ट्री के दूषित पानी से जमीन की उर्वरा शक्ति हो रही कमजोर

सीहोर। जिला मुख्यालय के नजदीक स्थित जयश्री फूड लिमटेड पर रविवार की सुबह से प्रशासन ने धावा बोल दिया। खाद्य वस्तुओं के सेंपल लिए गए। अब सेंपलों को जांच के लिए भेजे जाएंगे। फैक्ट्री पर अफसरों के पहुंचने की जानकारी मिलते ही आसपास के किसान भी पहुंए गए। किसानों ने अफसरों को बताया कि फैक्ट्री से निकलने वाले दूषित पानी की वजह से जमीन की उर्वरा शक्ति भी कमजोर हो रही है।
गौरतलब है कि शहर के नजदीक ग्राम पीपलिया मीरा में जयश्री फूड फैक्ट्री है। इसमें पनीर एवं दूध से बनाए जाने वाले कई उत्पादों का निर्माण किया जाता है। इस समय सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत सुबह से ही सीहोर एसडीएम आदित्य कुमार जैन, सीएसपी एवं खाद्य विभाग की टीम एवं पुलिस बल मौके पर पहुंचा और फैक्ट्री बनाए जाने वाले उत्पादों की गुणवत्ता को परखने के लिए सेंपल लिए गए है।
की जा रह थी शिकायत
उल्लेखनीय है कि इस फैक्ट्री में बनाए जाने वाले उत्पादों के निर्माण के दौरान निकलने वाले पानी एवं अन्य पदार्थों की वजह से वहां आसपास के किसानों की खेती पर भी विपरीत असर पड. रहा है। इसलिए जैसे ही ग्रामीणों को पता चला िक आज फैक्ट्री उत्पादों की जांच के लिए अिधकारी पहुंचे हैं तो कई ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए हैं, ग्रामीणों ने मौजूद अिधकारियों से शिकायत की है कि फैक्ट्री से निकलने वाले बेकार पदार्थों की वजह से जल स्रोत और जमीन बेकार हो रही है।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस संबंध में सीहोर एसडीएम आदित्यकुमार जैन ने बताया िक फैक्ट्री में बनाए जाने वाले उत्पादों के सैंपल िलए गए हैं, सभी सेंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं, जो सेंपल गुणवत्ता में खरे नहीं उतरेंगे तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ ग्रामीणों का कहना था िक क्षेत्र में जब से यह फैक्ट्री लगी है तब से ग्राम के जल स्रोतों का पानी भी प्रदूषित हो रहा है। इससे क्षेत्र में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड. रहा है।

Related Articles

Back to top button