प्रदेश भर में किया गया सूर्य नमस्कार
स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई
मध्यप्रदेश। प्रदेश में स्वामी स्वामी विवेकानन्द की जयंती ‘युवा दिवस’ पर इस बार सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम अपने-अपने स्थानों से ही किया गया। इसके बाद वर्चुअली ऑनलाइन रेडियो नेटवर्क के माध्यम से जनप्रतिनिधि, शिक्षक, विद्यार्थी शामिल रहे ऑल इंडिया रेडियो के माध्यम से एक साथ एक संकेत पर प्राणायाम किया गया; पर सामूहिक कार्यक्रम नहीं हो सके; वहीं सीएम के संदेश का भी वाचन किया गया।
स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती 12 जनवरी युवा दिवस पर प्रदेश में सूर्य नमस्कार और प्राणायाम का सामूहिक अभ्यास प्रतिवर्ष निरंतर किया जा रहा है। इस वर्ष कोरोना के कारण इसे विद्यालयों में आयोजित न किया जाकर ‘जो जहां है वहीं’ किया जा रहा है। स्वामी विवेकानन्द ने जनसामान्य तक योग को पहुंचाया था। स्वामी जी का कहना था कि देश के नागरिकों में लोहे की मांसपेशियां, इस्पात-सा स्नायुतंत्र और इनमें वास करता वज्र सा दृढ़ मन होना चाहिए, जो कि ‘योग’ को अपनाने से संभव है। इसके साथ ही सामाजिक संस्थानों द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर सांस्क2तिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।