Madhy Pradesh

सुखद: भोपाल आई कोरोना वैक्सीन की पहली खेप

मध्यप्रदेश। कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस बुधवार को बढ़कर 13 हजार 742 हो गए। एक ही दिन में करीब 800 केसों में बढ़ोतरी हुई है। भोपाल में भी एक्टिव केसों की संख्या करीब ढाई हजार पहुंच गई है। हालांकि सुखद बात यह है कि कोरोना वैक्सीन की पहली खेप भोपाल आ गई है। 27 नवंबर को प्रदेश के पहले मरीज को डोज लगाया जाएगा। भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज और एक निजी अस्पताल में तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल के लिए आईसीएमआर और भारत बायोटेक इंटरनेशनल की कोवैक्सीन की पहली खेप बुधवार को भोपाल पहुंच गई। कोवैक्सीन का पहला टीका 27 नवंबर को निजी अस्पताल में लगाया जाएगा। यहां करीब 100 वालेंटियर ने तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल में कोवैक्सीन का टीका लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।

Related Articles

Back to top button