ऐसी पहल ही बचाव है कोरोना से, मस्जिद के माइक से ऐलान घर पर नमाज अदा करें
( वसीम उददीन )
अहमदपुर । लॉक डाउन पर अहमदपुर में मुस्लिम समुदाय के लोगो से मस्जिद के माइक से काजी मशीउल्लाह ने ऐलान कर अपील की है की कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण की रोकथाम हेतु जिले को संपूर्ण लॉक डाउन किया गया है लॉक डाउन में सीहोर पुलिस एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा जन-साधारण की सुविधा एवं संक्रमण से बचाव के लिए प्रयास किये जा रहे है, उसी के चलते अहमदपुर की जामा मस्जिद के माइक से ऐलान किया गया है कि सभी लोग घर पर नमाज अदा करें और मस्जिद में ना आए साथ ही अहमदपुर की जामा मस्जिद और नसमिया मस्जिद(कब्रस्तान) को सैनिटाइज किया गया है, दोनों मस्जिद में अजान देने वाले माइक से ऐलान किया गया है कि नमाज को घर पर ही अदा करें वही काजी मशीउल्लाह ने बताया कि जुमे की विशेष नमाज को लेकर भी एलान किया गया है कि मस्जिद में भीड़ ना करे साथ ही जामा मस्जिद अहमदपुर मरकस से जुड़े गांवों को भी सूचना दी गई है ओर आसपास के गांव में भी ऐलान किया गया है कि जामा मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ने के लिए ना आए अपने घरों पर ही नमाज अदा की जाए जहां पर जुमे की नमाज नहीं होती है वहां पर जोहर की नमाज अदा की जाए।
—कोरोना वायरस के खतरे को लेकर भीड़ एकत्रित ना करें
डिस्टेन्स का नियम पालन करते हुए भीड़ एकत्रित न करे, साथ ही काजी मशीउल्लाह ने अहमदपुर में मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है कि साफ-सफाई का ध्यान रखें और अपने घरों से बिल्कुल ना निकले, और शासन और प्रशासन के आदेशों का पालन करें
–मस्जिद को किया गया सैनिटाइज….
अहमदपुर कस्बे में स्थित दोनों ही मस्जिदों को स्थानीय नागरिकों की सहायता से सैनिटाइजर किया गया है और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र की मस्जिदों को भी सैनिटाइज कराया गया है सूचना देकर साथी मस्जिद में हाथ और मुंह पहुंचने वाले टबीलो को हटा दिया गया है वही कोरोना से बचने के लिए मस्जिद के मेन गेट पर सैनिटाइजर रखा गया है, और हाथ दोनों के लिए साबुन रखे गए हैं
–जुमे की विशेष नमाज को देखते हुए की गई अपील….
अहमदपुर जामा मस्जिद आसपास के ग्रामीण क्षेत्र का मरकस है, आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग जुमे की विशेष नमाज अदा करने जामा मस्जिद अहमदपुर आते हैं कोरोनावायरस के चलते हुए जुमे की नमाज को लेकर अजान देने वाले मस्जिद के माइक से ऐलान किया गया है आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में सूचना दे दी गई है कि नमाज अदा करने ना आए घर पर ही नमाज पढ़े और भीड़ इकट्ठा ना करें, जहां जुमे की नमाज नहीं होती है वहां जोहर की नमाज अदा करें ( काजी मशीउल्लाह)