विद्यार्थियों की कापी बनवाई और न ही पढाया जा रहा है केसे सुधरेगा बच्चों का भविष्य
(अनिल मालवीय)
मध्यप्रदेश। राज्य शिक्षा केंद्र द्धारा सरकारी स्कूलों में बच्चो के शिक्षा मे गुणवत्ता लाने के पुरे मध्यप्रदेश में कापी चेकिंग अभियान चलाया गया था और इस अभियान में कलेक्टर अजय गुप्ता द्धारा अलग अलग टीम गठित की गई थी। ताकि शालाओ मे शिक्षक शिक्षिकाओं द्धारा कराई जा रही पढाई की वास्तविकता जांच सके इसी के चलते जब सीहोर जिले के इछावर जनपद शिक्षा केन्द्र के तहत आने वाली स्कूल काकंरखेडा मे स्थित शासकीय प्रोननत प्राथमिक विद्यालय का जायजा लिया तो वह के बच्चों द्धारा किसी भी विषयों की कापी नही बनाई गई और न ही बच्चों को पढाया जा रहा है। कक्षा अध्यापक मनीता जोशी को ही नही मालूम बच्चों की संख्या कितनी है प्रदेश में बच्चों मे शैक्षणिक गुणवत्ता बढाने के लिए शासन प्रसान कई तरह के जतन करने के साथ ही शिक्षा के नाम पर लाखो रुपये खर्च कर रही है। लेकिन कुछ शिक्षक शिक्षिकाओं की लापरवाही के कारण बच्चों का भविष्य अंधकार में है।