मप्र में फिर स्वास्थ्य और पुलिस टीम पर पथराव
मध्यप्रदेश। प्रदेश के श्योपुर में बुधवार को गसवानी कस्बे में एक युवक का कोरोना स्क्रीनिंग पहुंचा स्वास्थ्य और पुलिस दल पर कुछ लोगों ने पथराव किया। जिससे एक पुलिस अफसर के सर पर गंभीर चोट आई है और अन्य को भी पथ्थर लगे है। पथराव में शामिल चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार श्योपुर के गसवानी कस्बे में रहने वाले गोपाल पिता गंगाराम शिवहरे बुधवार 22 अप्रैल को अपने घर लौटा है,गोपाल अब तक इंदौर में रहकर मजदूरी कर रहा था। कुछ लोगों ने उसके इंदौर से घर वापस आने की जानकारी अधिकारियों को दी। स्वास्थ विभाग ने गोपाल की जांच के लिए डॉ. पवन उपाध्याय को दल के साथ उसके घर भेज दिया। स्वास्थ्य दल के साथ पुलिस भी थी। जब स्वास्थ्य और पुलिस का दल गोपाल के घर पहुंचा तो उसके परिजनों ने उसे छुपा दिया और जांच को घर के अंदर आने से इंकार दिया। इसी बात को लेकर गोपाल के परिजनों और स्वास्थ्य और पुलिस दल के बीच बहस होने लगी। कुछ ही देर में गोपाल के परिजनों ने स्वास्थ्य और पुलिस का दल पर पथराव कर दिया। स्वास्थ्य और पुलिस दल में शामिल सदस्य जान बचाकर भागे लेकिन एएसआई श्रीराम अवस्थी के सर पर बडा पथ्थर लगने से काफी गंभीर चोट आई। उधर मौका पाकर गोपाल घर से भाग गया। घायल एएसआई श्री अवस्थी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया।
गसवानी थाना पुलिस ने गोपाल के पिता गंगाराम,उसकी मां राधाबाई, गोपाल और भाई आशीष के खिलाफ शरसकीय कार्य में बाधा, पथराव कर हमला और आपदा प्रबंधन अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज की है।