Madhy Pradesh
मध्यप्रदेश में शराब के शौकीनों का खास ख्याल
मध्यप्रदेश। प्रदेश में अब कोरोना भी सियासत की वजह बनने लगा है प्रदेश के कुछ जिलों में सरकार ने रात दस बजे के बाद कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए हैं अब आदेश में इन्दौर भी शामिल है अब इस आदेश के बाद प्रदेश में सियासत गरमाने लगी है। इस मामले में प्रदेश के देपालपुर से कांग्रेस के विधायक विशाल पटेल ने सवाल किया है रात दस बजे से कर्फ्यू लगाने से कोरोना कैसे मिटेगा। दूसरी तरफ इस आदेश के बाद रात के दस बजे के बाद शादी समारोह भी नहीं हो सकेंगे, मगर शराब की दुकानें रात 11 बजे तक खुली रह सकती है जब रात दस बजे ही जनता कर्फ्यू लग जाएगा तो ग्यारह बजे शराब खरीदने जाने वाला व्यक्ति क्या नहीं नियमों का उल्लंघन नहीं करेगा। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी रात के कर्फ्यू वाले सरकार के निर्णय पर लोग जमकर अपने अपने तरह से टिप्पणी कर रहे हैं।