Madhy Pradesh

तो क्या चोरी की कविता को शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नि के नाम से शेयर की थी ?

 

मध्यप्रदेश । ...तो क्या चोरी की कविता को शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नि के नाम से शेयर की थी ? यह सवाल इस समय सोशल मिडिया में उठ रहा है। यह सवाल इस लिए उठाया जा रहा है क्योंकि जिस कविता को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नि के नाम से शेयर की थी उस कविता पर एक लडकी ने अपनी मौलिक कविता होने का दावा ठोका है। लेखिका ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक से कविता को लेकर सवाल पूछा है।

भूमिका ​बिरथरे, लेखिका भोपाल

दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ससुर घनश्यामदास मसानी के निधन के बाद 22 नवंबर को अपने ट्विटर हैंडल से एक कविता पोस्ट की थी जिसे उन्होंने अपनी पत्नि साधना सिंह के द्वारा लिखा बताया था। अब अचानक इस कविता पर भोपाल निवासी लेखिका भूमिका बिरथरे अपनी मौलिक कविता होने का छावा किया है। भूमिका बिरथरे ने बताया है कि उन्होंने यह कविता 22 नवंबर 2020 से पहले ही लिख कर अपने परिवार और नजदीकी मित्रों के व्हॉट्सऐप ग्रुप पर पोस्ट की थी। अभी कुछ पहले ही कुछ लोगों ने मुझे सीएम के ट्वीट के स्क्रीनशॉट भेजे है। जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनके द्वारा लिखी गई कविता को अपनी पत्नि के द्वारा लिखा बताया है। यह गलत है। इस मामले में अभी तक ​सीएम की तरफ कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता है कि कविता का असली लेखक कौन है।

Related Articles

Back to top button