लग्जरी कार से कर रहे थे शराब की तस्करी, पुलिस ने धरदबोचा
तीन आरोपियों के कब्जे से 57 हजार की देशी शराब बरामद
मध्यप्रदेश। प्रदेश के सीहोर जिले के शाहगंज थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह एक लग्जरी कार से अवैध शराब जब्त की है। बताया जाता है कि पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपी शराब की तस्करी में लग्जरी कार का इस्तमाल कर रहे थे। मंगलवार अलसुबह पुलिस को मुखबिर से खबर मिली की टाटा सफारी कार एमपी 04 सीबी 8111 से शराब की तस्करी हो रही है। सूचना पर शाहगंज थाना प्रभारी जितेन्द्र पटेल के निर्देशन में टीम बनाकर पुलिस ने आरोपियों को शाहगंज—बकतरा मार्ग के ग्राम मछवाई बस स्टेंड पर धरादबोचा। पकडे गए आरोपियों में ग्राम देलावाडी रेहटी निवासी निखिल ठाकुर पुत्र जगदीश ठाकुर 25 वर्ष, सुरेश जाट पुत्र गोकल सिंह जाट25 वर्ष व ग्राम मछवाई निवासी विपिन चौहान पुत्र बारेलाल चौहान 27 वर्ष हैं। अरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 19 पेटी देशी शराब जिसकी अनुमानित कीमत 57 हजार रूपए जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।
कार्रवाई के दौरान उपनिरीक्षक दीपक जामौद, उपनिरीक्षक भारत कटारा, सहायक उपनिरीक्षक राजेन्द्र उइके, आरक्षक नरेन्द्र चौरे, आरक्षक मुकेश उइके व आरक्षक दिनेश गठोले आदि मौजूद रहे।