Madhy Pradesh

कमलनाथ सरकार की नाकामी दिखाने शिवराज की जनपंचायत

 

        (दीपक भार्गव)

मध्यप्रदेश। प्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा चुनाव के दौरान किए गए वचन को पूरा नहीं करने जैसे तमाम मुदृदों को लेकर मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी सात दिसंबर को बुधनी के तहसील परिसर में जन पंचायत लगाने जा रहे हैं। शिवराज की पंचायत में खास बात रहेगी कि यह पंचायत जनता के मुदृदों पर आधारित होगी। दरअसल जनपंचायत के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश की वर्तमान सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे। पंचायत के माध्यम से बताया जाएगा कि सरकार ने जो वादे अपने वचन पत्र में किए थे वे उन्हें पूरा करे। बताया जाता है कि पंचायत में जनता की शिकायतों को सुना जाएगा ओर मौके पर मौजूद अधिकारियों को समस्या निराकरण के लिए निर्देशित किया जाएगा। जिन समस्याओं का निराकरण स्थानीय स्तर पर संभव होगा उन्हें तत्काल निपटाया जाएगा ओर जो समस्याएं बडी हैं य जिन्हें सरकार तक पहुंचाना होगा उन समस्याओं का ज्ञापन सौंपकर सरकार तक पहुंचाया जाएगा। बुधनी जनपंचायत कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा बुधनी मंडल अध्यक्ष राजेश पाल ने बताया कि सात दिसंबर शनिवार को सुबह 11 बजे बुधनी के तहसील परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जन पंचायत लगाने जा रहे हैं। पंचायत में अवैध रेत उत्खनन रोकने, अतिव्ष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में सर्वे कराकर 40 हजार रुपये राहत राशि, प्रति हेक्टर किसानों को फसल मुआवजा, बढे हुए बिजली बिल माफ करने, मुख्यमंत्री आवास योजना की राशि हितग्राहियों को दी जाए, छात्र,छात्राओं को दी जाने वाली सुविधाएं साईकिल, स्मॉर्ट फोन, लैपटॉप, स्कॉलरशिप समेत मुख्यमंत्री कन्यादान योजना प्रमुख समस्याएं रहेंगी। गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की जन पंचायत को भाजपा के वरिष्ट नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के निधन के वजह से स्थगित की गई थी।

Related Articles

Back to top button