स्कूल भवन और स्वास्थ्य केन्द्र का लोकर्पण
( वसीम उददीन )
सीहोर। गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री आरिफ अकील ने अहमदपुर क्षेत्र के ग्राम बनखेड़ा में शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल अहमदपुर भवन तथा ग्राम गड़ीबगराज में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकर्पण किया।
-स्वास्थ्य केंद्र से कई गांव के ग्रामीण होंगे लाभान्वित
कोलू खेड़ी निवासी किसान विश्राम सिंह मीणा से गढ़ी बागराज में स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण के के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि यहां स्वास्थ्य केंद्र खुलने से 5 किलोमीटर के दायरे में 20 गांव के लोगों को फायदा पहुंचेगा जिसकी वजह से क्षेत्र के और गांव के आसपास के रहने वाले ग्रामीणों में खुशी का माहौल है वही विश्राम सिंह मीणा का कहना है कि इलाज के लिए आप हमें ज्यादा दूरी तय नहीं करना पड़ेगी कुछ ही दूरी पर इस स्वास्थ्य केंद्र से हमें लाभ मिलेगा और समय पर उपचार मिलेगा
-अहमदपुर आगमन पर हुआ कई स्थानों पर स्वागत
प्रभारी मंत्री का कई जगह स्वागत किया, जिसमें इंतेजामिया कमेटी कस्बा अहमदपुर समस्त मुस्लिम समाज की जानिब से मुस्लिम समुदाय द्वारा मंत्री का हार फूल पहनाकर स्वागत किया गया।
-खटिया से चलकर आए विकलांग ने लगाई मंत्री से मदद की गुहार
ग्राम मानपुरा निवासी संदीप गौर पिता कमल सिंह, 14 किलोमीटर का सफर खटिया से पूरा कर कर ग्राम बनखेड़ा, पहुंचे ताकि मंत्री जी को आवेदन देकर अपनी पीड़ा को बयां कर सकें संदीप गौर कई सालों से चल फिर नहीं पाते हैं खटिया पर ही लेट कर पूरा समय काटते हैं जिसकी वजह से उन्हें अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और अपने परिवार का पालन पोषण करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं संदीप गोर ने मंत्री जी से शाशकीय मदद की गुहार लगाई है ताकि वे अपने परिवार के लिए कुछ कर सके, प्रभारी मंत्री आरिफ अकील चल कर खुद संदीप गोर के पास पहुंचे, मंत्री जी ने संदीप गौर से पूछा कि यह सब घटना कैसे घटी तो उनका कहना था कि मकान की दीवार गिर गई थी जिस कारण में पैरों से चल नहीं पाता हूं मौके पर मौजूद कलेक्टर अजय गुप्ता को निर्देशित किया की सहायता राशि उनको स्वीकृत की जाए संदीप गौर से कहा की अस्पताल में इलाज के लिए भी कहा कि आप अस्पताल में इलाज कराएंगे
-स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए भी बोले मंत्री
मीडिया कर्मियों ने प्रभारी मंत्री से अहमदपुर स्वास्थ्य केंद्र के हालात बयां किए तो मंत्री जी ने कहा की जो कमी है उसको पूरा किया जाएगा और लापरवाही करने वालों को बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा।
-यह रहे कार्यक्रम में मौजूद
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, कलीम पठान दोराहा, ग्राम बनखेड़ा के सरपंच रामस्वरूप ठाकुर, सरपंच लाखन सिंह गुर्जर, सरपंच बाला प्रसाद मीणा, विश्राम मीणा अध्यापक, कैलाश सक्सेना राधेश्याम शर्मा, विनय सिंह गुर्जर,पवन गुर्जर, रामरतन गोर चरनाल, महेंद्र सिंह दांगी क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।