सागोन तस्कर ने वन विभाग के अमले पर किया पथराव
[mkd_highlight background_color=”” color=”red”]हुकुम सिंह मेवाडा[/mkd_highlight]
इछावर। वन परीक्षेत्र के अंतर्गत आने वाली उप रेंज बोरदीकला की बीट बालूपाठ से सोमवार सुबह 6:00 बजे इछावर वन परिक्षेत्र अधिकारी राजकुमार शिवहरे को
मुखबिर से सूचना मिली कि बीट बालूपाठ से ढूंढ लाओ की ओर एक बाइक जा रही है जिस पर सागोन की लकड़ी बंधी हुई है वही वन परिक्षेत्र अधिकारी ने उप रेंज बोरदीकाला के डिप्टी रेंजर पीएस वडेरा मोबाइल पर जानकारी दी वहीं डिप्टी रेंजर पीएस वडेरा ने अपनी वन टीम के साथ मौके पर पहुंच गए जैसे ही वन टीम को मौके पर देखा आरोपी ने तो बाइक छोड़कर भागने लगा वहीं वन टीम ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश में 1 किलोमीटर तक अपनी गाड़ी को उसके पीछे भगाया तो आरोपी ने पथराव कर दिया जिसमें सरकारी गाड़ी का शीशा टूट गया गाड़ी पर पथराव कर कर आरोपी वन विभाग के अधिकारियों को चकमा देकर भाग निकला वही मौके से वन टीम ने सागौन की सिल्ली सहित एक बाइक भी जप्त की जिस की सरकारी दस्तावेज के हिसाब से मूल्यांकन कीमत 21 हजार के लगभग आकलन की गई है सागोन की सिली सहित बाइक की कीमत इस कार्रवाई में उप रेंज बोरदीकाला के डिप्टी रेंजर पीएस वडेरा वनरक्षक अर्जुन वर्मा वनरक्षक अशोक गौर वाहन चलाकर देवी सिंह मेवाडा चौकीदार गुलजार सिंह वन चौकीदार हरिनारायण मीना सहित वन कर्मचारी उपस्थित रहे।