ग्रामीण इलाकों में कोरोना को लेकर धर्म गुरु देंगे जानकारी
— पुलिस ने धर्म गुरुओं की बैठक कर तैयार की योजना
( वसीम उद्दीन)
मध्यप्रदेश। ग्रामीण इलाकों में धर्म गुरु कोरोना वायरस को लेकर जानकारी देंगे। लोगों में जागरूकता लाने के लिए शासन ने धर्म गुरुओं को साथ लेकर इलाकों में काम करने की योजना बनाई है। इसके मद्देनजर पुलिस ने शुक्रवार को अहमदपुर थाना परिसर में बैठक कर चर्चा की। जिसमें क्षेत्र के हिंदू मुस्लिम धर्म गुरु शामिल हुए।
थाना परिसर में बैठक के दौरान थाना अहमदपुर प्रभारी प्रभात सिंह गोंड ने सभी धर्म गुरुओं से कहा कि आप समाज का गौरव हो आपकी बात समाज को आसानी से समझ आ जाती है इसलिए जो अभी परिस्थिति चल रही है उनको देखते हुए सभी धर्म गुरुओं से मेरी अपील है कि लॉक डाउन का पालन करें और सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए सभी धर्म गुरु अपने – अपने समाज के लोगों को जागरूक करें। थाना अहमदपुर क्षेत्र के बरखेडा, चरनाल, अहमदपुर, सीलखेडा, बदरका सानी क्षेत्र के समस्त धर्म गुरुओं का थाना प्रभारी ने आभार व्यक्त किया कहा कि संकट की घड़ी में आप सभी लोगों का जो सहयोग मिल रहा है उसके लिए मैं आपका आभारी हूं।
–मंदिर मस्जिदों में ना लगने दे भीड़
बैठक में उपस्थित सभी धर्मगुरुओं से अपील की गई है कि मंदिरों मस्जिदों में भीड़ ना लगने दें और अनजान व्यक्ति या बाहर से आए हुए व्यक्ति की तत्काल सूचना पुलिस को दें।