Madhy Pradesh

सवा साल बाद सऊदी अरब से वापस आई रीना, परिजनों से मिली तो निकले ख़ुशी के आंसू  

डेढ़ माह पहले सोशल मिडिया के माध्यम से मांगी से मदद   

हरदा। नौकरी करने के लिए सऊदी अरब गई हरदा निवासी रीना गेहलोद करीब सवा साल बाद हरदा वापस लौट आई। पिछले डेढ़ माह से भारत आने के लिए रीना ने सोशल मिडिया के माध्यम से मदद मांगी थी। उन्होंने पहला ट्वीट 16 नवम्बर को प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को कर भारत वापसी की गुहार लगे थी। शनिवार को हरदा पहुंची रीना जब परिजनों के बीच पहुंची तो उसकी आँखों से ख़ुशी के आंसू निकल आए। लम्बे अंतराल के बाद वह अपनी तीनों बेटियों और अन्य परिजनों से मिली। रीना ने भारत वापस आने के लिए मिडिया के साथ जिला प्रशासन को भी धन्यवाद दिया है।

कलेज में करती थी नौकरी

हरदा की फारेस्ट कोलोनी में रहने वाली रीना गेहलोद जॉब करने के लिए करीब सवा साल पहले सऊदी अरब गई थी। वह हरदा के एक प्रायवेट कालेज में लाईबेरियन का जॉब करती थी, लेकिन ज्यादा रुपयों के लालच में जॉब करने के लिए सऊदी अरब पहुंच गई। वहां पर जितनी राशि की बात हुई थी उसकी तुलना में करीब 10 हजार रुपया कम मिल रही तनख्वाह और शारीरिक प्रताड़ना से तंग होने के बाद वह भारत आना चाहती थी। इसके लिए सोशल मीडिया के माध्यम से रीना ने प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी के साथ ही भारत की मिडिया से भी मदद मांगी थी। जिसके बाद रीना की ख़बरों को दृश्य मिडिया द्वारा लगातार प्रसारित किया तो वहीँ प्रिंट मिडिया द्वारा भी समय समय पर प्रकाशित किया गया। शनिवार को जब रीना घर आई तो उनकी बड़ी बेटी वैशाली अपनी माँ से मिलकर बेहद खुश नजर आई और कहा की आज उसकी मम्मी वापस आ गई हैं। मामी के बिना तीनों बेटियाँ परेशान रहती थी।

पुलिस ने लगाया पता

कृषि मंत्री कमल पटेल के निर्देश पर जिला प्रशासन ने भी अपने स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी थी। पीएमओ को तवीत करने के बाद 18 नवंबर को हरदा सिविल लाइन थाना पुलिस ने सऊदी अरब में रीना की लोकेशन पता करने के लिए बैंक खातों की डिटेल लेकर बैंक प्रबंधन से बात की। 19 नवंबर 2020 को ही मप्र गृह विभाग की उपसचिव ने भारत के विदेश सचिव को पत्र लिखा था। जिसमें लिखा गया कि मप्र सरकार के संज्ञान में यह मामला लाया गया है की हरदा निवासी रीना गेहलोद सऊदी में काम के लिए गई थी। वहां महिला परेशान है, महिला की बेटी ने आवेदन देकर निवेदन किया है कि उसकी मां को भारत वापस लाया जाए। महिला रीना गेहलोद के संबंध में डिटेल और आवेदन भी पत्र के साथ भेजे गए थे। 25 नवंबर को उनके विषय में सऊदी स्थित भारतीय दूतावास ने जानकारी ली गई और वहां सम्पर्क किया गया था। कलेक्टर संजय गुप्ता ने भी उसी दौरान मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर मामले से अवगत कराया था।

शख्श की मदद  लाई रंग

रीना की भारत वापसी में वैसे तो हरदा विधायक और प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल, मिडिया, जिला प्रशासन मददगार रहा है, लेकिन राजस्थान के बूंदी निवासी चर्मेश शर्मा की भूमिका अहम् रही है। रीना ने बताया मिडिया के माध्यम से जब श्री शर्मा को जानकारी लगी तो उन्होंने सम्पर्क किया और लगातार फालोअप लेते रहे। उन्होंने पीएमओ के साथ ही लगातार विदेश मंत्रालय से सम्पर्क कर रीना की भारत वापसी के प्रयास किये। श्री शर्मा ने चर्चा करते हुए बताया कि वे विदेश में फंसे भारतीय लोगों की मदद का काम करते हैं। नवंबर माह मिडिया में ख़बरें जब प्रसारित हुईं थी, तब जानकारी के आधार पर उन्होंने रीना की मदद की

Related Articles

Back to top button