रैपिड एक्शन फोर्स ने किया फ्लैग मार्च, जुटाई जानकारी
मध्यप्रदेश। रैपिड एक्सन फोर्स द्वारा शुक्रवार को सीहोर जिले के बुधनी व शाहगंज थाना क्षेत्र में फ्लेग मार्च किया गया। बताया जाता है कि फोर्स के 50 सदस्यीय दल द्वारा सीहोर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में 28 जनवरी से 3 फरवरी तक परिचय अभ्यास किया जा रहा है। डी 107 बटालियन के सहायक कमाण्डेन्ट निशांत वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि रैपिड एक्शन फोर्स ने अभ्यास के दौरान भिन्न स्थानों के नागरिकों से जनसंख्या साक्षर निरक्षर लोगों की संख्या आदि विषयों में सभी नागरिकों से बढ़चढ़ कर भाग लेने के संबंध में बात कही है। सामाजिक भौगोलिक एवं सभी संबंधित आंकड़ों को एकत्रित कर इनका विश्लेषण कर यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि किन परिस्थितियों के दौरान इन तथ्यों का क्या योगदान हो सकता है? अप्रिय स्थिति होने पर रेपिड एक्शन फोर्स उस पर नियंत्रण किस ढंग से करेगा।
सामूदायिक दृष्टि से संवेदनशील इलाकों तथा बलवाइयों की सूची तैयार की जा रही है ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई घटना य साम्प्रदायिक तनवा—दंगा की स्थिति निर्मित होने पर किस तरह दंगों पर नियंत्रण किया जाए। दल के सदस्यों द्वारा जिले के राजनैतिक दलों, धार्मिक संगठनों व समाजसेवी संगठनों की भी जानकारी प्राप्त की जा रही है। रैपिड एक्शन फोर्स द्वारा सभी क्षेत्रों का मानचित्र भी बनाया जा रहा है जिसका उद्देश्य अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर इस पर नियंत्रण के लिए नियत स्थल पर तत्काल पहुंचने में सुविधा हो।