Madhy Pradesh

महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता हेतु रेडियो कार्यक्रम

भोपाल महिला जागरूकता अभियान ‘सम्मान’ के अंतर्गत मध्य प्रदेश पुलिस एवं जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त अभिनव प्रयास द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 11 से 12 बजे के मध्य रेडियो मिर्ची पर भोपाल वासियो हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस शुक्रवार 23 अप्रैल को दोपहर 11 से 12 बजे आयोजित कार्यक्रम सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं के साथ होने वाले उत्पीड़न एवं छेड़छाड़ पर केंद्रित है। इस कार्यक्रम में बालिकाओं के अनुभव, असली हीरों की कहानियों, विशेषज्ञों की राय के साथ ही आमजन के विचार प्राप्त किये जायेंगे। UNFPA के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम को शहरवासी शहर के अग्रणी रेडियो चैनल 98.3 मिर्ची पर सुन सकेंगे।     

    उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह आयोजित कार्यक्रम साइबर अपराध विषय पर केंद्रित था तथा आगामी  30 अप्रैल और 7 मई के जागरूकता कार्यक्रम महिलाओं के साथ हो रही घरेलू हिंसा एवं Rape Survivor विषय पर केंद्रित रहेंगे।

Related Articles

Back to top button