Madhy Pradesh

पीडब्ल्यूडी मंत्री की सीहोर को सौगात, विभिन्न सड़क मार्गों का किया भूमिपजन

मध्यप्रदेश। प्रदेश सरकार के लोक निर्माण एवं पर्यावरण विभाग मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सोमवार को सीहोर जिले की आष्टा तहसील के ग्राम बमूलिया भाटी में विभिन्न सड़क मार्गों का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि क्षेत्रवासियों द्वारा लंबे समय से इन सड़कों की मांग की जा रही थी जिनका आज भूमिपूजन किया गया है। इन सड़कों के बन जाने से ग्रामीणों को आवगन में आसानी होगी। कार्यक्रम के दौरान श्री वर्मा द्वारा लोगों की समस्याएं सुनकर उनके निराकरण के लिए कलेक्टर को निर्देशित किया। इस मौके पर कलेक्टर अजय गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अरुण कुमार विश्वकर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा, रमेश सक्सेना, हरपाल सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
इन मार्गों का किया भूमिपूजन—
कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री वर्मा द्वारा 99.76 लाख की लागत से निर्मित पगारिया जोड़ से खेखाखेड़ी मार्ग, 99.96 लाख की लागत से निर्मित ग्राम जसमत से पगारिया मार्ग एवं 99.70 लाख की लागत से निर्मित बमूलिया भाटी से गुराड़िया सिराजुद्दीन व्हयापुरा मार्ग का भूमि पूजन किया गया।

Related Articles

Back to top button