Madhy Pradesh

देशी उत्पादों को बढावा देने कुम्हारों का सहयोग जरुरी

सीहोर। देशी उत्पादों को बढावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देशवासियों से अपील कर रहे हैं इस दीपावली को देशी उत्पादों को ही खरीदें। ऐसे में यदि मिटटी के दीपक बनाकर बचेने वले कुम्हारों को जिला प्रशासन से सहयोग मिले तो वह इस कारोबार को ओर बहतर ढंग से कर सकते हैं।
यह बात मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश राजपूत ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते समय कही। कलेक्टर अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि कोविड—19 जैसी महामारी में पुरा विश्व परेशान है। इस महामारी के चलते हिन्दुओं की आस्था का पर्व दीपावली जैसे त्यौहार में कुम्हार समाज मिटटी के दीपक बनाकर इस महापर्व में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं और कडी मेहनत करके मिटटी के ​दीएं का निर्माण कर बाजार में दुकान लगाकर बेचते हैं। जिले भर में यदि नगर पालिका—नगर पंचायत फुटपाथ पर दीपक की दुकान लगाने वालों से टैक्स न वसूले तो इन्हें काफी सहयोग मिलेगा।

Related Articles

Back to top button