पुलिस ने चौराहों पर बैरिकेट्स लगाकर कई इलाके किए सील
( अनुराग शर्मा )
सीहोर। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 21 दिन का लॉक डाउन किया गया है जिले के सभी राजस्व की सीमाएं सील कर दी गई हैं अनावश्यक रूप से घूमने वालों की रोकथाम के लिए अब मोहल्ले की सीमाएं भी सील कर दी गई है प्रशासन और पुलिस ने शहर 5 जोन में बांटा है ऐसे में मंगलवार को पुलिस ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बैरिकेट्स लगाकर इलाके सील कर दिए। अनावश्यक रूप से ना घूमें इसलिए मोहल्लों को भी सील कर दिया गया है। पुलिस लगातार अपील कर रही कि लोग अपने घरों में रहे। बहुत जरूरी हो तो ही बाहर निकलें और जितनी जल्दी हो काम निपटाकर घर लौट जाए। पुलिस द्वारा बैरिकेट्स मंडी रेस्ट हाउस के सामने, तहसील चौराहा, कोतवाली चौराहा, पुराना बस स्टैंड, भोपाल नाका, आनंद डेयरी चौराहा पर बैरिकेट्स लगाए गए हैं। अगर इसके बाद भी लोग कोरोना की गंभीरता को न समझ हुए अपने घरों से बाहर निकलेंगे तो वो अपना, अपने परिवार और शहर गांव का नुकसान करेंगे।