पुलिस उत्कृष्ट कार्य कर देशभक्ति और जन सेवा का काम पूरी ईमानदारी से कर सकती है- थाना प्रभारी
— 2019 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस जवानों को सम्मानित किया गया
मध्यप्रदेश। रेहटी-देशभक्ति जन सेवा करना हमारे कर्तव्य के साथ साथ हमारा दायित्व भी बनता है। और हम पुलिस में रहकर उत्कृ़ष्ट कार्य कर देशभक्ति और जन सेवा हम पूरी ईमानदारी से कर सकते हैं। जिसके लिए हमें अपने आप को तैयार हमेशा रखना पड़ेगा। यह बातें थाना रेहटी के टीआई रवींद्र यादव ने उपस्थित पुलिस जवानों के बीच कही। मौका था 2020 का बधाई के साथ जिन पुलिस जवानों ने अपने कर्तव्य को पूरी ईमानदारी से किया है उसे सम्मानित करने का।
कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना रेहटी टीआई रवींद्र यादव ने की। और मुख्यातिथि पत्रकार बलराम सिसोदिया, मुकेश मेहता, कमलेश बैष्णव, लाड़सिंह चौहान थे। सम्मान समारोह में सबसे पहले टीआई श्री यादव ने सभी जवानों को आव्हान किया कि हम सब मिलकर अपराधों पर अंकुश लगाएंगे। और अ ना काम पूरी ईमानदारी से करेंगे। जिन्होने 2019 में अपना कार्य अच्छे से संपन्न कराया है उन पुलिस जवान और सैनिको को साल श्रीफल और पुष् माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया। सम्मानित पुलिसकर्मियों में मांगीलाल वर्मा, सैनिक मांगीलाल प्रजापति , प्रधान आरक्षक सूरज सल्लाम, प्रधान आरक्षक राजेश यादव, सैनिक मोहनलाल वर्मा, एएसआई हरिसिंह मरावी, एसआई रोहित सिंह भदोरिया, एसआई रणजीत सिंह रघुवंशी, प्रधान आरक्षक राममनोहर सोनी, वाहन चालक बलराम सिटोलिया, सैनिक कमल सिह मुकाती, प्रधान आरक्षक रमेश मांझी को सम्मानित किया गया। समारोह में सभी उपस्थित पुलिस जवानों ने नये वर्ष की पुष्प माला पहनकर एकदूसरे को बधाई दी। वहीं सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। किसी ने राष्ट्र भक्ति का गीत सुनाया किसी ने संस्कृत भाषा में अपनी बात कही। किसी ने मालवा माटी का गीत सुनाया। और उन्होने अपनी बातों में टीआई रवींद्र यादव का जो काम करने का अंदाज है उसको सभी ने सराहा। इसके साथ ही अन्य पुलिस जवानों को भी नव वर्ष में लेखाजोखा के साथ माला से उनका स्वागत कर एक एक डायरी भी भेंट की गई। डायरी पाने वालों में आरक्षक सत्यनारायण चंद्रवंशी, महिला आरक्षक पूजा सिंह, हंशिका, प्रिया, रामूलाल उईके, राधेश्याम भिलाला, आरक्षक मनोज यादव, विपिन जाट, मोहर सिंह, सैनिक सालिग राम, महेश गड़वाल, सैनिक महेश कीर, मनोज जाट सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
- कार्यक्रम में पत्रकारो और समाजसेवियों का हुआ सम्मान
सम्मान समारोह में मुख्यातिथि के रूप में आए पत्रकार बलराम सिसोदिया, मुकेश मेहता, कमलेश बैष्णव, लाड़सिंह चौहान का भी साल श्रीफल से और नव वर्ष की डायरी देकर सम्मानित किया। वहीं समाजसेवी नंदकिशोर सेनी, सुमेर सिंह यदुवंशी, कल्ला चौहान को भी सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम में सभी ने टीआई रवींद्र यादव का साल श्रीफल और नये वर्ष की डायरी देकर पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इसी कार्यक्रम में सभी पत्रकारों द्वारा अपने उद्बोधन दिए गए। जिसमें पत्रकार बलराम सिसोदिया द्वारा पत्रकार और पुलिस के विभिन्न पहलुओं पर विचार व्यक्त कर पुलिस और मीडिया को चोली दामन का साथ बताया है।