बंदूक से निशाना साधकर मोरों को उतारा मौत के घाट
मध्यप्रदेश। प्रदेश विदिशा जिले की लटेरी क्षेत्र के जंगलों में राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार का मामला सामने दो दिन पहले आया था यहां वन महकमे ने रात्रि गस्ती के दौरान वन परिक्षेत्र धीरगढ़ क्षेत्र से छ: मृत मोर के शव बरामद किए । शिकारियों ने करीब आधा दर्जन मोरों को बन्दूक से निशाना बनाकर शिकार किया था। गस्ती के दौरान वन अमले को देखकर शिकारी बाइक और मृत मोरों को छोड़कर भाग गए।
लटेरी वन परिक्षेत्र में पदस्थ रेंजर विनोद सिंह ने बताया कि वन अमले के साथ वीट धीरगढ़ के कक्ष क्रमांक पी 309 में भगवानपुर से जमोनिया खुर्द वन मार्ग पर मानो नामक स्थान के पास से दो मोटरसाइकिल चली आ रही हैं। मोटरसाइकिल सबारों ने जैसे ही वन अमले की गाड़ी को देखा और पहचान कर अपनी दोनों मोटरसाइकिल सहित एक पोटली फेंक कर जंगल में भाग गए।वन अमले ने पास जाकर देखा और पोटली को खोला तो उसमें छ: मृत मोरों के अवशेष थे। वन अमले में आरोपियों का पीछा किया तो वह घने जंगलों में अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल हो गए। वन विभाग दक्षिण के रेंजर विनोद सिंह ने बताया कि घटना स्थल से दोनों मोटरसाइकिल सहित मृत मोरों को लाकर वाहनों के आधार पर जानकारियां प्राप्त करने पर एक मोटरसाइकिल हीरो डीलक्स एमपी 40 एमएस 3088 असलम पुत्र हाजी अहमद सईद निवासी झूझलाखेड़ा की तो वहीं दूसरी मोटरसाइकिल पैसन प्रो बिना नम्बर की बरामद की गई है। जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान की जाएगी कि इस घटना के दौरान और कौन कौन इन राष्ट्रीय पक्षियों के शिकार के मामले में शामिल था। आरोपियों के सामने आने के बाद कई राज खुल सकेंगे।