Madhy Pradesh

MP BY ELECTION : मध्यप्रदेश का उपचुनाव तय करेगा पटवारी और जयवर्धन सिंह का कद

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में होने जा रहे उपचुनाव सत्ताधारी भाजपा और विपक्ष में बैठी कांग्रेस का भविष्य तो तय करेगा ही साथ ही यह कांग्रेस के दो युवा नेताओं का कद भी स्थापित करेगा। कांग्रेस की नांव को ढामाढोल करने के बाद भाजपा में पहुंचे तात्कालिक कांग्रेस के लोकप्रिय नेता ज्योतिरादिक्य सिंधिया की कांग्रेस में सियासी जमीन खाली है। इस जमीन पर अब कांग्रेस के युवा नेताओं की नजर पड गई है। नतीजतन अपने—अपने तरीके से युवा नेता इस जमीन को हथियाने के लिए प्रयासरत है।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के तात्कालिक नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया युवाओं में खासे लोकप्रिय थे। कहीं न कहीं गत चुनाव में कांग्रेस के सत्ता में आने के पीछे उनका अहम रोल रहा है। कांग्रेस की ओर से मध्यप्रदेश की सियासत में वे पहले दूसरे नंबर के नेता माने जाते थे। उनके भाजपा में चले जाने के बाद उनकी सियासी जमीन खाली हो गई है। नतीजतन इस ​सियासी जमीन को हथियाने के लिए हर कोई प्रयासरत है। खासतौर से मध्यप्रदेश के दो युवा नेता इसके लिए प्रयासरत है। बात करें युवा नेताओं की ​इनमें राउ विधायक जीतू पटवारी और राधोगड विधायक जयवर्धन सिंह शामिल हैं। यह दोनों ही नेता कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में मंऋी पद पर रह चुके हैं। जीतू पटवारी उच्च शिक्षा मंऋी थे, तो वहीं जयवर्धन सिंह नगरीय प्रशासन मंऋी का दायित्व संभाल रहे थे। कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद यह दोनों नेता चुप नहीं बैठे और लगातार सक्रिय बने रहे। इस उपचुनाव में दोनों ही नेता दमदारी से जुटे हुए हैं। कहीं न कहीं इन दोनों ही नेताओं को एहसास है कि मध्यप्रदेश का यह उपचुनाव हमारा कद तय करेगा।

Related Articles

Back to top button