Madhy Pradesh

फर्जी पंजीयन बेच रहा था धान, एफआईआर दर्ज

मध्य्रप्रदेश। ग्वालियर शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर एक व्यक्ति द्वारा अन्य किसान के नाम पर फर्जी पंजीयन कराकर धान बेचने के आरोप में समिति प्रबंधक इकारा एवं धान विक्रय करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध उनाव थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। कलेक्टर संजय कुमार को शिकायत प्राप्त हुई थी इकारा सहकारी समिति धान उपार्जन केन्द्र पर ग्राम चितुंवा के एक व्यक्ति मनीष शर्मा ने किसी अन्य कृषक के खसरे पर फर्जी पंजीयन कराकर धान बेची गई है। कलेक्टर ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राजेश जाटव को जांच करने के निर्देश दिए। जांच के दौरान पाया गया कि सहकारी समिति इकारा पर समर्थन मूल्य पर ग्राम चितुवां के व्यक्ति मनीष शर्मा द्वारा अन्य कृषक के खसरे पर फर्जी पंजीयन कराकर 200 क्विंटल धान बेचना सही पाए जाने पर समिति प्रबंधक इकारा जानकी प्रसाद शर्मा तथा धान बेचने वाले मनीष शर्मा पर पुलिस थाना उनाव में एफआईआर दर्ज कराई गई है। उक्त धान का अनुमानित कीमत साढ़े तीन लाख है।

Related Articles

Back to top button