बेरोजगार महिलाओं को रोजगार देने का दिया झांसा वसूले दस लाख
पुलिस ने धोखाधडी का किया मुकदमा
मध्यप्रदेश; प्रदेश के सीहोर जिले के थाना कोतवाली के तहत कुछ लोगों ने बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के नाम पर महिलाओं से राशि वसूल ली और रोजगार भी नहीं दिलाया तो कुछ लोगों को ठगे जाने का अहसास हुआ और वह थाना कोतवाली पहुंचे, जहां पुलिस को अपनी समस्या बताई; मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलापफ धोखाधडी का मुकदमा दर्ज कर मामले को जांच में लिया है; जानकारी के अनुसार इन दिनों पुलिस द्वारा चिटपफंड कंपनी चलाने वालों के खिलापफ अभियान चलाया जा रहा है; इसी के चलते कोतवाली थाने के तहत आष्टा तहसील निवासी आरोपियों ने मेक्स केयर कंपनी बना कर बेरोजगार 2 हजार 500 महिलाओं को ठग लिया; इसमें कंपनी संचालकों ने सिलाई की टेनिंग देना और पापड बनाने का रोजगार के नाम पर 400.400 रूपए की वसूली कर ली, आरोपियों ने कुल 10 लाख रूपए की वसूली की; जब महिलाओं को काम नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की; पुलिस ने आरोपियों के खिलापफ धोखाधडी का मुकदमा दर्ज किया है;