अब महिलाओं की मदद करने वाले बनेगें सामाज के हीरों
पुलिस ने भी पोष्टरों के माध्यम से बताए महिला अपराध और रोकने के तरीके
सीहोर। महिलाओं बालिकाओं के साथ छेडखानी और किसी भी तरह से प्रताड़ित करना मनचलों को भारी पड़ सकता है, क्यों की हो सकता है एसी वारदात के दौरा समाज के हीरों भी रोक टोक कर या पुलिस बुला कर सबक सिखा सकते है। महिलाओं की सुरक्षा समाज के लिए प्रमुख विषयों में से एक है। जब वह अपने सशक्तिकरण के लिए घर से बाहर निकलती है, तब उसे शहरों, परिवहन, कार्यस्थल व सार्वजनिक स्थलों पर अनेक तरीकों से, विभिन्न प्रकार की हिंसा व उत्पीड़न का शिकार होना पड़ता है। लड़कियों व महिलाओं पर फब्तियाँ कसना, कटाक्ष करना, घूरना, उनका पीछा करना, यौन उत्पीड़न जैसी घटनाएं रोज़ की ही बात हो गई है। यदि इतने बड़े स्तर पर कुछ न घटे, तो भी कार्य स्थल एवं सार्वजनिक स्थल उसे अनुकूल माहौल नहीं देते हैं। लेकिन समाज में कुछ ऐसी भी सकारात्मक पहल हुई हैं जहां महिलाओं के सम्मान में दृढ़ विश्वास वाले व्यक्तियों ने मदद के लिए स्वयं कदम बढ़ाया है और अपनी क्षमताओं से आगे जाकर महिलाओं की मदद की है। जिसने महिलाओं के बीच डर नहीं बल्कि हौसले के साथ उनका सम्मान बढ़ाया है। निश्चित ही समाज में ऐसी सकारात्मक पहल की शुरुआत एक असली हीरो द्वारा ही किया जा सकता है।
हीरों की भी होगी पहचान
इसी विचार को ध्यान में रखते हुए महिला अपराध शाखा पुलिस मुख्यालय, भोपाल, मध्यप्रदेश ‘असली हीरो अभियान’ का आयोजन कर रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य है हमारे आस-पास मौजूद असली हीरो की पहचान कर उनका सम्मान करना ताकि सामाजिक तौर पर ऐसे हीरो दूसरों के लिए भी रोल मॉडल बन सकें।
अभियान की मुख्यमंत्री ने की शुरूआत
पुलिस थानों में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिला सुरक्षा हेतु नारी का सम्मान असली हीरो की पहचान जागरूकता अभियान की शुरुवात की गई। कार्यक्रम को सभी थानों में लाइव सूना गया। अभियान की शुरुवात का प्रोग्राम वर्चुअल प्लेटफ्रॉम के माध्यम से किया। लगातार महिलाओ पर हो रहे अत्याचार हो यह कोई अपराध जिसको लेकर प्रदेश सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए, जगह जगह पुलिस थाना क्षेत्रों में महिला सुरक्षा हेतु, पोस्टर जागरूकता अभियान चलाकर महिला युवतियों की सुरक्षा हेतु आमजन से आगे आकर सुरक्षा करने को लेकर अपील करना भी शुरू की गई है
सोशल मीडिया की भी सहारा
महिला सम्मान अभियान को लेकर एसपी एसएस चौहान ने भी शुरूआत कर दी है। सीहोर पुलिस फैसबुक पैज के साथ सोशल मीडिया ग्रुप पर भी 24 तरह के महिला अपराध और उन्हे रोकने के 24 तरह के पोष्टर प्रकाशित किए है। वही इन पोष्टरों को आम जनों के बीच भी पहुंचाया जाएगा। इसी के साथ ही जागरूकता अभियान के तहत पोष्टर आम लोगों के साथ भी सांझा किए जाएगें।
कानून के प्रति भी मिलेगी जानकारी
एसपी एसएस चौहान ने बताया कि प्रकाशित 24 तरह के पोष्टरों में अपराध व अपराध करने वाले को किन-किन धाराओं में सजा का प्रावधान है, यह भी जानकारी होगी। साथ ही हैल्प लाइन नंबर के साथ डायल 100 भी इस अभियान में समाज के हीरों के साथ अपनी भूमिका निभाएगें।