Madhy Pradesh

मुनिश्री प्रमाण सागर जी का ससंघ मंगल प्रवेश 24 दिसंबर को  होगा

मध्यप्रदेश।  राष्ट्रीय संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज साहब के परम शिष्य मुनिश्री प्रमाण सागर जी का ससंघ सीहोर मंगल प्रवेश दिनांक 24 दिसम्बर दिन मंगलवार को प्रातः 8 बजे  होने जा रहा है ।
जैन समाज अध्यक्ष अजय जैन बताया कि मुनिश्री  23 दिसम्बर को  गुङभेला नापली मे रात्रि विश्राम कर 24 दिसंबर को  प्रातः 5 बजे सीहोर के लिए बिहार करेंगे तथा प्रातः  आठ बजे चोपाल सागर पर मुनिश्री का ससंघ मंगल प्रवेश होगा ।  जैन समाज मे मुनिश्री के आगमन को लेकर  काफी उत्साह उमंग है । अगवानी के लिए सकल जैन समाज एंव जनप्रतिनिधि श्रीफल भेट कर अगवानी करेंगे । मुनिश्री ससंघ शोभायात्रा मे  वीर सेवा दल  बैंड बाजो  के साथ गुरू देव के जयकारे के साथ महिला मंडल नवयुवक युवतियां भक्ति भाव से ओतप्रोत भजन कीर्तन करते हुए चलेंगे  ।शोभा यात्रा  इंदोर नाके से   प्रमुख मार्गो से होते हुए तहसील चोराहा स्थित गांधी पार्क में भगवान महावीर के 2500 वे  निर्वाण  महोत्सव स्मारक  स्थल कीर्ति स्तंभ पहुंचकर स्थल  अवलोकन  कर  मेन रोड से बड़ा बाजार सिथत अग्रवाल पंचायती भवन के सामने कार्यक्रम स्थल पांडाल मे  पहुंचेंगे यह मुनि श्री के धर्म सभा मे  प्रवचन होंगे एवं चरखालाइन  स्थित श्री दिगंबर जैन पारसनाथ  मंदिर मे मुनिश्री के सानिध्य मे  समाजजन पूजा  अर्चना कर धार्मिक अनुष्ठान करेंगे । मुनि श्री के सीहोर  प्रवास पर नियमित  कार्यक्रम चलेंगे  । जिसमें  प्रमुख रूप से सुबह 8 बजे  से  प्रवचन तत्पश्चात  आहार चर्या   तथा संध्या को टीवी पर  लाइव टेलीकास्ट  शंका समाधान एवं अन्य कार्यक्रम मुनिश्री की आज्ञा अनुसार   कार्यक्रम स्थल बड़ा बाजार  सिथत पांडाल मे एवं श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर छावनी में धार्मिक अनुष्ठान एवं कार्यक्रम सुचारू रूप से  होंगे ।  दिगंबर पंचायत कमेटी टृसट ने वयसथाओ को लेकर संपूर्ण तैय्यारियाँ कर ली है समस्त धर्म प्रेमी बंधुओं से कार्यक्रम में शामिल हो धर्म लाभअर्जित करनें की अपील की है ।

Related Articles

Back to top button