अध्यक्ष जी हमारे इस्तीफा मंजूर कर लो,बहुमत परीक्षण मे हम नहीं आ सकते
मध्यप्रदेश। माननीय विधानसभा अध्यक्ष जी हमारे इस्तीफे मंजूर कर लिए जाए,16 मार्च सोमवार को होने वाले बहुमत परीक्षण मे हम नहीं आ सकते है। यह आग्रह किया है कांग्रेस के बागी विधायकों ने। 16 बागी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति को पत्र लिखकर उनका इस्तीफा मंजूर करने और बहुमत परिक्षण मे शामिल न होने की बात कही है। उन्होंने सुरक्षा का भी हावला दिया है। बागी विधायकों ने 6 विधायकों के इस्तीफे मंजूर करने का उदाहरण देते उनके इस्तीफा स्वीकृत करने का आग्रह किया है। विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति को पत्र लिखकर फिर से इस्तीफा देने वाले बागी कांग्रेस विधायकों में गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर, इमरती देवी, तुलसी सिलावट, प्रभुराम चौधरी, महेंद्र सिंह सिसोदिया के अलावा विधायक हरदीप सिंह डंग, जसपाल सिंह जज्जी, राजवर्धन सिंह, ओपीएस भदौरिया, मुन्ना लाल गोयल, रघुराज सिंह कंसाना, कमलेश जाटव, बृजेंद्र सिंह यादव, सुरेश धाकड़, गिरराज दंडौतिया, रक्षा संतराम सिरौनिया, रणवीर जाटव, जसवंत जाटव शामिल है।