MP NEWS :स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया ग्वालियर यार्ड को शिफ्ट न करने सिंधिया ने प्रधान को लिखा पत्र
— स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया ग्वालियर का यार्ड को कानपुर शिफ्ट होगा
ग्वालियर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया ग्वालियर यार्ड को शिफ्ट करने को लेकर बीजेपी राज्यासभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री और इस्पात मंत्री को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने यार्ड को कानपुर शिफ्ट न करने का आग्रह किया है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने पत्र में कहा कि 44 साल पुराने सेल के यार्ड को हटाने से कारोबारियों को स्टील की खरीदारी के लिए देश के अन्य राज्यों पर निर्भर रहेना होगा। इससे कारोबारियों को अधिक कीमत में स्टील मिलेगा और उनके उत्पाद की लागत बढेगी। सिंधिया ने बताया के यार्ड के आसपास की 30 फैक्टरियाें और 150 बड़े काराेबारियाें काे हर महीने करीब 2000 टन स्टील की आपूर्ति की जाती है। इसलिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया ग्वालियर यार्ड को कानपुर शिफ्ट करने को लेकर विचार किया जाएगा।
गौरतलब है कि स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया ग्वालियर यार्ड को कानपुर शिफ्ट का निर्णय किया गया है इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है। यार्ड में होने वाली सभी कार्य बंद कर दिए गए है और ठेकेदारों से किए कार्य अनुबंध भी निरंतर नहीं किए गए है।