Madhy Pradesh

तबादले की फर्जी सूची पर सौदा करती है मप्र सरकार : बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह

मध्यप्रदेश। पहले अधिकारियों के तबादले की फर्जी सूची सोशल मीडिया पर पोस्ट की जाती है,फिर जब संबंधित अधिकारी संपर्क करते है तो सरकार में बैठे लोग उनसे धन की मांग करते है जब मांग पूरी नही तो उनका तबादला कर दिया जाता है। यह मप्र की सरकार में हो रहा है। इस सरकार से सभी परेशान है..यह बयान मप्र बीजेपी अध्यक्ष और सांसद राकेश सिंह ने गुरूवार को दिया है।
श्री सिंह ने मप्र सरकार पर सीधे आरोप लगाए है कि सरकार के लोग तबादला उद्योग चला रहे है। अधिकारी ,कर्मचारियों का फर्जी तबदला उसे रोकने के नाम धन की मांग की जा रही है जब मांग की पूर्ति नहीं होती तो कहीं भी तबादला किया जा रहा है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार से सभी वर्ग पेरशान है। इस समय प्रदेश में अराजकता का वातावरण है। राकेश ने कहा कि 100 से अधिक चिक्तिसक इस्तीफा दे रहे है, अतिथि शिक्षक का धरना चल रहा है। सरकार की किसी की नहीं सून रही हैं।

 

Related Articles

Back to top button