मप्र: बजट सत्र से गायब हैं विधायक, नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर उठाये सवाल
भोपाल। मध्यप्रदेश के विधायकों का विधानसभा की कार्यवाही में मन नहीं लग रहा है ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि बजट सत्र जैसे महत्वपूर्ण सत्र से सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों के विधायक नदारद हैं। ऐसे में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने चिंता जताते हुए कहा है कि बजट सत्र में विधायकों की अनुपस्थिति निराशापूर्ण है।
विधायकों की अनुपस्थिति पर चिंता जताते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ‘विधायकों की अनुपस्थिति दोनों पक्षों के लिए चिंता का विषय है। मैने ऐसा कोई बजट सत्र नहीं देखा, जिसमें सत्तापक्ष के दो तिहाई विधायक आए हों। हमारी संख्या कम है, हमें भी चिंता करना चाहिए लेकिन चिंता सरकार को होनी चाहिए। क्योंकि सवाल ये खड़ा होता है कि क्या बजट सत्र से सत्तापक्ष को कोई उम्मीद नहीं है। बहुत निराशापूर्ण उपस्थिति है, बजट सत्र में।’
हालांकि पहले भी विधानसभा के सत्रों में सदस्यों की गैर मौजूदगी या फिर सदन की कार्यवाही में लंच के बाद गायब हो जाने की प्रवृत्ति के चलते सवाल खड़ हो चुके हैं। दरअसल विधायक सदन में गैर मौजूदगी के बाद भी शत प्रतिशत भत्ता लेते हैं। ऐसे में प्रस्ताव आया था कि सदन में उपस्थिति के आधार पर ही विधायकों को भत्ता दिया जाए तब उपस्थिति में सुधार होगा, लेकिन न तो इस तरह के प्रस्ताव पर मुहर लगी और न ही विधायक सदन में मौजूद रहने के इच्छुक दिखाई दे रहे हैं।