लापता हो गई नाबालिग छात्रा, पिता ने स्कूल ड्राइवर पर जताया शक
( योगेश राजपूत )
मध्यप्रदेश। सीहोर जिले के बुधनी में मंगलवार रात नगर के डीडी कॉन्वेंट स्कूल में पढने नौवीं कक्षा की छात्रा अचानक अपने घर से लापता हो गई छात्रा के परिजनों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहरी इलाके में रहने वाली छात्रा के पिता ने बुधवार को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी डीडी कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ती है वह दोनों पति-पत्नी ट्राइडेंट में काम करते हैं रात 1:00 बजे जब गुमशुदा छात्रा की मां घर आई तो दरवाजा बेटी ने ही खोला था बाद में वह अपने कमरे में जाकर सो गई लेकिन बुधवार सुबह वह घर से गायब पाई गई परिजनों ने उसे ढूंढने का काफी प्रयास किया बताया जाता है कि उसे स्कूल के ड्राइवर गोल्डी ने कुछ दिन पहले मोबाइल दिलवाया था जिससे वह लंबे समय तक बात किया करती थी डीडी कान्वेंट स्कूल के प्रिंसिपल अभिषेक सेन ने घटना की पुष्टि की है साथ ही उन्होंने बताया कि लड़की के पिता ने उनके स्कूल के बस ड्राइवर पर संदेह जताया है जो कि सही है उन्होंने बताया कि वह ड्यूटी पर भी नहीं आया है पुलिस ने मामला दर्ज कर गुमशुदा छात्रा की तलाश प्रारंभ कर दी है आस-पड़ोस के थानों में गुमशुदगी की सूचना दी गई है।