Madhy Pradesh

मंत्री ने मोबाइल टाॅर्च की रोशनी मेें पढ़ा भाषण

मध्यप्रदेश। प्रदेश के बैतूल -जिले के मुलताई में चल रहे ताप्ती महोत्सव में उस समय स्थिति असहज हो गई जब मंत्री जी के भाषण के दौरान बित्ती गुल हो गई। ऐसे में मंत्री जी ने अपना भाषण मोबाइल की टार्च की रोशनी में पढा। बताया जाता है कि कार्यक्रम में लगभग 15 से 20 मिनट तक बिजली गुल रही वो भी तब जब प्रदेश के केबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे अपने गृह जिले में एक भव्य धार्मिक आयोजन में लोगो को सम्बोधित कर रहे थे। इसी दौरान बिजली गुल होने से मंच के साथ ही चारों तरफ अँधेरा हो गया। लोगों ने मोबाइल की फ्लेश लाईट आॅन कर रौशनी की। हालांकि सुखदेव पांसे ने अपना भाषण रोका नहीं वे मोबाईल की रौशनी में बोलते रहे।

तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव
यहां बता दे कि बैतूल जिले के मुलताई में माँ सरस सलिला ताप्ती का उद्गम स्थान है, जहाँ कुंड से निकल ताप्ती नदी प्रवाहित होती है। जिसकी धार्मिक व पौराणिक मान्यता है। मध्यप्रदेश संस्कृति संचालनालय विभाग द्वारा नगर के एक्सीलेंस स्कूल मैदान पर गुरुवार से तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव का शुभारंभ किया गया।
27 फरवरी से प्रारम्भ हुए इस आयोजन का शुभारम्भ शाम पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे की उपस्थिति में किया गया ।

Related Articles

Back to top button