Madhy Pradesh
80Km की स्पीड से दौड़ी मेट्रो, अब CMRS जांच करेगी:अब डॉक्यूमेंट्स सबमिट की प्रोसेस; ट्रैक के नट-बोल्ट तक देखेगी दिल्ली की टीम
मध्यप्रदेश के 2 बड़े शहर भोपाल और इंदौर में मेट्रो 80Km प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ेगी। भोपाल में इस रफ्तार से ट्रायल भी हो रहा है। इस स्पीड में ट्रायल में कामयाबी मिलने के बाद अब दिल्ली से कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी को डॉक्यूमेंट सबमिट करने की प्रोसेस80Km की स्पीड से दौड़ी मेट्रो, अब CMRS जांच करेगी:अब डॉक्यूमेंट्स सबमिट की प्रोसेस; ट्रैक के नट-बोल्ट तक देखेगी दिल्ली की टीम बता दें कि 3 अक्टूबर 2023 को भोपाल में पहली बार मेट्रो ट्रैक पर दौड़ी थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुभाषनगर से रानी कमलापति स्टेशन तक मेट्रो में सफर किया था।