Madhy Pradesh

भोपाल रेलवे स्टेशन पर बडा हादसा

मध्यप्रदेश। भोपाल रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह करीब नौ बजे प्लेफार्म नंबर 2 और 3 को जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा नीचे आ गिरा। हादसे में करीब 9 लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद स्टेशन पर भगदड़ की स्थिति बन गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और यात्रियों को वहां से हटाया। घायलों को हमीदिया अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। घटना में रेलवे की बड़ी लापरवाही समाने आ रही है, बताया जा रहा है कि ब्रिज के जर्जर होने की शिकायत कई लोगों ने अधिकारियों से की थी, लेकिन इसे सुधारने के लिए कोई काम नहीं किया गया और अब यह हादसा हो गया। घटना को लेकर रेलवे की ओर से अभी घायलों की संख्या की कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। रेलवे प्रबंधन का कहना है कि रेलवे ब्रिज के नीचे का स्लेबस गिरा है। इसके कारणों की जांच की जाएगी, वहीं टे्नों की आवाजाही सुचारू है।

Related Articles

Back to top button