कोरोना संकट में महाराष्ट्र समाज ने की एक दिन के उपवास पर रहने की पहल
मध्यप्रदेश । प्रदेश के सीहोर जिला महाराष्ट्र समाज ने 27 अप्रेल 2020 दिन सोमवार को विनायक चतुर्थी समाजजन से उपवास पर रहने की अपील की है। कोरोना संकट काल में उपवास रखने की पहल सबसे पहले महाराष्ट्र समाज ने की है। महाराष्ट्र समाज का मानना है कि एक दिन का उपवास से कुछ हद तक अनाज की बचत होगी,जिससे इस संकट काल में हम लंबी लडाई लड सकेंगे।
महाराष्ट्र समाज के सुनील भालेराव ने बताया कि महाराष्ट्र समाज ने यह निर्णय स्वविवेक से लिया है। निर्णय के अनुसार सभी समाजजनों से अपील की गई है कि 27 अप्रैल 2020 दिन सोमवार को विनायक चतुर्थी को एक समय का उपवास करें, इस दौरान खाली पेट न रहकरअपनी सुविधा के अनुसार फलहार जरूर करना है। सिर्फ एक वक्त अनाज ग्रहण किया जाएगा। इसमें बुजुर्ग ,बच्चे और कम उम्र के मधुमेह सहित अन्य गंभीर बिमारी के मरीजों को शामिल नहीं किया गया,उन्हें उपवास नहीं करना है। समाजजन उपवास में रहकर ईश्वर से प्रर्थना करेंगे कि कोरोना संकट काल जल्द ही टल जाए और हमारा देश फिर से खुशहाल हो।
समाज के अध्य्क्ष विनोद मुंगरे का कहना है कि इस समय सभी की जिम्मेदारी है कि कुछ न कुछ योगदान दें। एक दिन का उपवास से कई अन्य लोगों को भोजन मिल सकता है। वहीं उपवास करने से पेट की सफाई और मन की शुध्दि होगी। कोरोना संकट में कई लोगों को भोजन नहीं मिल रहा है,ऐसे लोगों के लिए सबको भूमिका निभानी ही होगी,इसलिए महाराष्ट्र समाज ने यह निर्णय लिया है।