Madhy Pradesh

MADHYA PRADESH : उज्जैन में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत

 

मध्यप्रदेश । प्रदेश के उज्जैन जिले में छह मजदूर सहित सात लोगो की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कर रही है। अब तक हुई जांच में सात मौत के पीछे जहरीली शराब कर सेवन सामने आ रहा है। पुलिस इलाके में अवैध शराब बचने वालो की धरपकड कर रही है,लेकिन बडी मछलियों पर पुलिस हाथ डालने से बच रही है।

जानकारी के अनुसार शहर के खाराकुआं थाना क्षेत्र में पांच मजदूरों की मौत हुई। कोतवाली और महाकाल थाना क्षेत्रों में एक मजदूर और एक ठेला लगाने वाले आदमी की मौत हो गई। एक दिन में सात लोगों की संदिग्ध मौत के बाद शहर में हंगामा हो गया। कई लोगों ने दबी जुबान से बताया कि सभी मौत के पीछे जहरीली शराब का सेवन करना है। इन इलाकों में कई दिनों से जहरीली शराब बेची जा ही है। जबकि शुरूआत में पुलिस का कहना था, कि मृतकों ने अधिक शराब पी थी,जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।

-इनकी हुई मौत

पुलिस के अनुसार खाराकुआं थाने के छत्री चौक में रहने वाले 40 वर्षीय शंकरलाल और 45 वर्षीय विजय,बद्री पुत्र भेरूलाल,बबलू पुत्र टीकाराम और एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हुई। इसी तरह कोतवाली थाना तेलीवाड़ा इलाके में दिनेश पुत्र मदनलाल जोशी, महाकाल थाना बेगमबाग इलाके में पीरूशाह की भी मौत हुई है।

Related Articles

Back to top button