Madhy Pradesh

MP में BJP को लगा तगड़ा झटका, कांग्रेस से जुड़े ये नेता

मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, लेकिन इसके पहले ही प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ उनके ही नेताओं की नाराजगी सामने आने लगी है. इसी कड़ी में विंध्य क्षेत्र से बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है.

यहां सेमरिया से बीजेपी विधायक नीलम मिश्रा के पति एवं रीवा जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा ने बीजेपी से नाता तोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. बताया जा रहा है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में शिवराज सरकार में मंत्री राजेंद्र शुक्ला के खिलाफ मैदान में उतर सकते हैं.

उन्होंने सोमवार को दिल्ली में प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.

होशंगाबाद में पूर्व मंत्री भी नाराज…

उधर, होशंगाबाद में भी बीजेपी नेता पार्टी से नाराज चल रहे हैं. पूर्व मंत्री सरताज सिंह ने तो प्रदेश में भ्रष्टाचार हावी होने की बात तक कही. यही नहीं पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाक़ात कर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि वे सरकार से नहीं, बल्कि संगठन से नाराज हैं.

बता दें कि सरताज सिंह ने कुछ समय पहले कहा था कि भाजपा में उन्हें घुटन महसूस हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रदेश में भ्रष्टाचार हावी है उन्हें मेडिकल बिल पास कराने के लिए उनसे रिश्वत मांगी गई.

मुरैना में पूर्व विधायक ने पार्टी छोड़ने की बात कही….

मुरैना में भी पूर्व विधायक परशुराम मुदगल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा में सम्मान नहीं है, इसलिए किसी दूसरी पार्टी के टिकट पर मुरैना सीट पर विधानसभा का चुनाव जरूर लडूंगा.

2013 में जब विधानसभा चुनाव का टिकट देने की बारी आई तो मुझे जौरा से टिकट देने की बात कही गई. मैंने इनकार कर दिया तो मुझे सत्ता-संगठन में उचित स्थान दिए जाने की बात कही गई, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

Related Articles

Back to top button