Madhy Pradesh

सीएम शिवराज ने मां तुझे प्रणाम योजना फिर शुरू की, 196 लाड़लियां जा रही वाघा बार्डर

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मां तुझे प्रणाम योजना का भोपाल में फिर से शुभारंभ किया, इसमें 196 लाड़ली लक्ष्मी सोमवार को वाघा बार्डर के भ्रमण के लिए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जा रही हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि आज मैं भगवान से यही प्रार्थना करता हूं कि मेरी बेटियों पर कृपा और आशीर्वाद की वर्षा करते रहना। इनके पांव में कांटा न गड़े। इनको जीवन की हर खुशी मिले, जिससे देश और समाज की प्रगति में मेरी बेटियां अपना योगदान दे सकें। मध्य प्रदेश प्रदेश में 43 लाख से अधिक लाड़ली लक्ष्मी बेटियां हैं। अभी 8 मई को हम लाड़ली लक्ष्मी-2 लांच कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में गांव-गांव में लाड़ली लक्ष्मी बेटियां एकत्रित होंगी। मैं सभी बेटियों से संवाद करूंगा। आज सच में मन आनंद से भरा हुआ है। हमने 2007 में लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की थी। यह योजना इसलिए शुरू की थी कि बेटी बोझ नहीं, वरदान है।

यह पहला मौका है जब सरकार ‘मां तुझे प्रणाम’ योजना के तहत लाड़लियों को अंतरराष्ट्रीय सीमा का भ्रमण करा रही है। वे दादर-अमृतसर एक्सप्रेस से रवाना हो रही हैं। वाघा बार्डर भ्रमण के लिए भोपाल संभाग से 20, इंदौर से 31, ग्वालियर से 15, उज्जैन से 26, नर्मदापुरम से 11, शहडोल से 15, रीवा से 12, चंबल से नौ, सागर से 26 और जबलपुर संभाग से 31 लाड़लियों का चयन हुआ है। ज्ञात हो कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग की योजना के तहत 12 हजार 672 युवाओं को अब तक यात्रा कराई गई है।

Related Articles

Back to top button