Madhy Pradesh

लोहडी संन्क्रान्ति कोई जलाएगा प्रांतिया तो कोई गायेगा विरोध गीत

  1. किसान प्रतियांजलाएंगेऔरविरोध के गाएंगे गीत
    कहीं लडेंगे पेंच तो गुल्ली डंडा खेलकर मनाएंगे पर्व
    मध्यप्रदेश मकर सक्रांति  का पर्व परंपरानुसार ही मनाया जाएगा; इस मौके पर कहीं पतंग प्रतियोगिता तो कहीं गुल्लीडंडा खेलकर पर्व मनाया जाएगा; इसकी तैयारियां की जा रही है तो वहीं केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के लिए लाए गए तीनों का किसान संगठनों द्वारा पुरजोर विरोध किया जा रहा है, किसान संगठनों द्वारा पूर्व में ही घोषणा की गई थी यदि किसानों की मांगे नहीं मानी जाती है तो वह लोहडी का पर्व विरोध के गीत गाकर और कानून की प्रतियां जलाकर त्योहार मनाएंगे; गौरतलब है कि किसान आन्दोलन करीब सवा महीने से बराबर चल रहा है; मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक कमेटी गठित की गई है; पर किसान संगठन इससे संतुष्ट नही है; इसके साथ ही किसानों द्वारा गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली परेड में शामिल होने की तैयारियां की जा रही है; किसानों का अडिग पफैसला सरकार की परेशानी बढा रहा है;

Related Articles

Back to top button