मप्र के छोटे शहरों मे लॉकडाउन में ढील, बाजारों में भीड़, संक्रामण का बढ़ा खतरा
– दुकानों के लिए समय सुबह 8 से शाम 6 बजे तक किया, नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
– पुलिस तो निभा रही जिम्मेदारी, लेकिन अन्य जिम्मेदार विभागों ने बनाई दूरियां
[mkd_highlight background_color=”” color=”red”]बलराम सिसोदिया[/mkd_highlight]
मध्यप्रदेश। कोरोना संक्रमण के कारण चल रहे लॉकडाउन में प्रशासन ने कुछ ढील दे दी है। इसके बाद अब नगर सहित अन्य स्थानों पर दुकानों का समय सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक कर दिया गया है। इसके कारण बाजारों में भी लोगों की भीड़ बढ़ गई है। इसके कारण न तो सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो पा रहा है और न ही लोग जागरुकता का परिचय दे रहे हैं। यह स्थिति बनने के बाद अब कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।
ग्रीन जिलों की सूची में शुमार सीहोर जिला भी अब ऑरेंज जोन में आ गया है। यहां पर अब तक दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिसमें एक की मौत हो गई है, जबकि दूसरे मरीज का इलाज किया जा रहा है। इन दोनों संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है और इनकी जांच रिपोर्ट का इंतजार है। यदि संक्रमितों की संख्या बढ़ती है तो यह और कई परेशानियां बढ़ा देगा। शहर के बाजार में तो भीड दिखाई ही दे रही वहीं रेहटी,बुधनी,नसरूल्लागंज,सलकनपुर,आष्टा और इछावर नगर में भी बाजार, सडकों पर लोगो की संख्या अधिक है। घर से बार निकलने वाले मास्क का उपयोग नहीं कर रहे है। वहीं सोशाल डिस्टेंसिंग तो लोगों को पता ही नहीं है। इन लपरवाही से कोरोना का खतरा बहुत बढ गया है।
–अन्य जिम्मेदार विभागों ने बनाई दूरी-
लॉकडाउन के दौरान पुलिस विभाग की अहम जिम्मेदारी रही है। पुलिस विभाग ने अपनी जिम्मेदारी को निभाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है, लेकिन अन्य जिम्मेदारों ने इससे दूरिया बनाकर रखी है। यहां पर राजस्व अमला, नगर परिषद का अमला अन्य कार्यों में तो अपनी उपस्थिति दिखाते रहे, लेकिन कोरोना वायरस को लेकर इनकी जागरुकता कम ही नजर आई। नगर परिषद का अमला साफ-सफाई, पानी की आपूर्ति तो करता रहा, लेकिन कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लोगों को जागरुक करने में पीछे ही रहा। इसी तरह राजस्व विभाग का अमला भी अपनी जिम्मेदारी निभाने में पीछे दिखाई दिया।
–बैंकों में बढ़ रही भीड़-
इस समय क्षेत्र में गेहूं तुलाई हो रही है। इसके साथ ही किसानों का बैंकों में इसका पैसा आना भी शुरू हो गया है। इसके कारण नगर की सहकारी बैंक, बैंक आॅफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक सहित अन्य बैंकों में भीड़ बढ़ना भी शुरू हो गई है। यहां पर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिस की मदद ली जा रही है। पुलिस को बार-बार आकर यहां से भीड़ को इधर-उधर करना पड़ रहा है। दुकानों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिस टीम को लगातार गश्त देनी पड़ती है। एनाउंसमेंट भी किया जाता है, दुकानदारों को भी समझाईश दी जा रही है, लेकिन इसके बाद भी लोगों में जागरुकता की कमी साफ दिखाई दे रही है।
–अधिकारी बोले….
पुलिस की टीम लगातार अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। नगर सहित थाना क्षेत्र के गांवों तक में समय-समय पर गश्त की जा रही है। बाजारों में लॉकडाउन के नियमों का पालन हो, इसके लिए गश्त की जा रही है, साथ ही , का पालन करा सकें। थाना क्षेत्र की सभी सीमाओं पर भी चैंकिंग प्वाइंट लगाए गए हैं। ( रवींद्र यादव, थाना प्रभारी, रेहटी )
लॉकडाउन के सभी नियमों का पूरी तरह से पालन कराया जा रहा है। यदि कोई नियमों का पालन नहीं कर रहा है तो यह पुलिस की जिम्मेदारी है कि वे उन पर कार्रवाई करे। ( बीएल बागरी, तहसीलदार, रेहटी)