lifestyleMadhy Pradesh

राष्‍ट्रीय अस्मिता में पुरातत्‍व की भूमिका’ पर व्‍याख्‍यान 21 दिसम्‍बर को

मध्यप्रदेश। भोपाल में प्रख्‍यात राष्‍ट्रीय चिंतक और पूर्व सांसद दत्‍तोपंत ठेंगड़ी के जन्‍म शताब्‍दी वर्ष के अवसर पर दत्‍तोपंत ठेंगड़ी शोध संस्‍थान के तत्‍वावधान में उनकी स्‍मृति में विभिन्‍न सम-सामायिक एवं राष्‍ट्रीय विषयों पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में ‘राष्‍ट्रीय अस्मिता में पुरातत्‍व की भूमिका’ पुष्‍प-2 विषयक व्‍याख्‍यान का आयोजन 21 दिसम्‍बर, शनिवार को होगा। कार्यक्रम में वक्‍ता के रूप में पद्मश्री से सम्‍मानित भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण के पूर्व निदेशक डॉ. केके मुहम्‍मद उपस्थित रहेंगे। शोध संस्‍थान के निदेशक डॉ. मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि संस्‍थान प्रतिवर्ष श्री ठेंगड़ी की स्‍मृति में विद्वानों के व्‍याख्‍यान आयोजित करता रहा है। इस वर्ष उनके जन्‍म शताब्‍दी वर्ष के अवसर पर पूरे वर्ष प्रतिमाह विद्वतजनों के व्‍याख्‍यान आयोजित होंगे। नवम्‍बर में ‘भारतीय वाङ्गमय में सर्वसमावेशी-सांस्‍कृतिक चेतना और नित्‍यबोध’ विषय पर आचार्य मिथिला प्रसाद त्रिपाठी का व्‍याख्‍यान सम्‍पन्‍न हुआ। उन्‍होंने बताया कि यह कार्यक्रम दोपहर 3.30 बजे भदभदा रोड, भारत माता चौराहा स्थित ठेंगड़ी भवन के सभागार में होगा। कार्यक्रम में आमजन, विद्वतजन और विचारक सादर आमंत्रित हैं। संस्‍थान जन्‍म शताब्‍दी वर्ष के अंतर्गत अन्‍य कार्यक्रमों के साथ ही अनेक ग्रंथों का भी प्रकाशन करेगा।

Related Articles

Back to top button