Madhy Pradesh

आदिवासी समूह में शामिल हो सकती है खेरुआ समाज

मध्यप्रदेश। प्रदेश में निवासरत सभी जाितयां अपने सामाजिक विकास के लिए अपने अपने तरीके से प्रयास करती हैं, लगभग सभी जातियों के अपने सामाजिक संगठन है, जो समय समय पर सरकारों से अपने सामाजिक विकास के लिए मांग करते रहते हैं। लंबे अर्से से खेरूआ जाति के लोग अनुसूचित जन जाति में शामिल होने की मांग करते आये हैं, मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आश्वासन दिया है।
मध्य प्रदेश में निवास करने वाले अनुसूचित जन जाति समूह में एक और जाति शामिल हो सकती है वह है खेरूआ। मध्यप्रदेश में यह जाति गुना जिले में ज्यादातर पाई जाती है। यह लोग करीब 2017 से खेरूआ जाति को अनुसूचित जन जाति में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। इससे उन्हें भी सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। बताया जाता है कि इनकी सामाजिक औसतन आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है।

Related Articles

Back to top button