कमलनाथ का शिव’राज’ से सवाल ‘प्रदेश के 5 स्थान बताइये,जहां बहन-बेटियां ख़ुद को सुरक्षित महसूस कर सकें’
भोपाल। राजधानी में मूक-बधिर बालिका से दुष्कर्म की घटना के बाद विपक्ष ने एक बार फिर सरकार पर बड़ा हमला बोला है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि, दुष्कर्म में अव्वल मध्यप्रदेश में अब लड़कियां बालिका गृह में भी सुरक्षित नहीं हैं। वहीं घटना से बेखबर मुखिया मामा नृत्य में मस्त हैं। साथ ही सरकार से सवाल किया कि, ऐसे सिर्फ पांच स्थान बताएं जहां बेटियां सुरक्षित हैं।
दरअसल, मुजफ्फरपुर कांड पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने रिपोर्ट पेश किया था जिसमें सबसे ज्यादा दुष्कर्म की वारदात के आंकड़े मध्यप्रदेश से थे, वहीं हाल ही में हुए मूक-बधिर बालिका से दुष्कर्म के खुलासे के बाद विपक्ष पूरी तरह हमलावर है। जिसके बाद कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा।
कमलनाथ ने ट्वीट करके कहा है कि, ‘ प्रदेश रेप के मामले में पहले ही नंबर वन पर है, तो वहीं अब बालिका गृह में भी लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं। साथ ही देश भर में हुए रेप के मामलो को लेकर लिखा कि, बिहार के मुजफ्फरपुर व UP के देवरिया की तरह MP में भी हुई घटना से प्रदेश शर्मशार हुआ है।
इसके साथ ही प्रदेश के सारे छात्रावासों के तुरंत जांच की बात कही और बालिकाओं को सुरक्षा देने की बात कही। वहीं सीएम शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि, दुष्कर्म में अव्वल मध्यप्रदेश में अब लड़कियां बालिका गृह में भी सुरक्षित नहीं हैं और घटना से बेखबर मुखिया मामा नृत्य में मस्त हैं।
वहीं एक अन्य ट्वीट में सवाल किया कि, ये कैसा समृद्ध प्रदेश बना रहे है आप शिवराज जी , जहां बहन- बेटियाँ कही भी सुरक्षित नहीं ? आप जनआशीर्वाद यात्रा में बड़े- बड़े दावे कर रहे हैं। मैं आपसे फिर सवाल करता हूं कि आप प्रदेश के ऐसे सिर्फ़ 5 स्थान बताइये,जहां बहन-बेटियां ख़ुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।