देवास में बंद के दौरान हिंसक झड़प, पुलिस ने काबू किए हालात
इंदौर। एससी-एसटी एक्ट मामले में प्रदेश में आयोजित बंद और प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। यहां युवाओं ने जुलूस निकालकर इसका विरोध किया। देवास में इस दौरान कुछ दुकानों को जबरन भी बंद कराने की कोशिश की, इस दौरान दुकान मालिक और बंद समर्थकों के बीच विवाद हुआ। कलेक्टर आशीष सिंह भी स्थिति पर काबू पाने के लिए मैदान में उतर आए। एबी रोड पर बैंकों के शटर गिरवा दिए गए और पेट्रोल पंप भी बंद करवाए गए। झड़प के दौरान देवास में भीम सेना के कार्यकर्ता के सिर पर पत्थर लगने के वहां मौजूद बाकी कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। पुलिस ने तत्काल उन पर नियंत्रण किया।
उज्जैन में भी दलित समाज ने बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। दुकानें बंद कराने के लिए प्रदर्शनकारी पूरे शहर में घूमते रहे। सेंधवा में भी बंद समर्थकों ने रैली निकालकर बंद करवाया गया। आलीराजपुर में दुकाने बंद कराने निकले लोगों और दुकानदारों के बीच झड़प हो गई। झाबुआ में बंद के दौरान एक दुकान में तोड़फोड़ की घटना सामने आई