फसल गिरदावरी में लापरवाही हुई तो नपेगें पटवारी
समय सीमा की बैठक में बोले कलेक्टर
सीहोर। कलेक्टर अजय अजय गुप्ता ने समय सीमा बैठक में फसल गिरदावरी की समीक्षा करते हुए कहा कि पटवारियों को गिरदावरी कार्य के लिए फील्ड में जाना अनिवार्य होगा, घर से गिरदावरी कार्य करने वाले पटवारियों के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर श्री गुप्ता ने नसरूल्लागंज के अनुविभागीय अधिकारी को निर्देश दिये कि बगवाड़ा ग्राम के पास गौशाला निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर जल्द से जल्द कलेक्ट्रेट कार्यालय को भेजें तथा गेहूं उपार्जन के लिए केप अथवा सायलो के निर्माण का प्रस्ताव भी तैयार करें। सीएम डेशबोर्ड एवं सीएम हेल्पलाईन पर लंबित शिकायतों की समीक्षा भी कलेक्टर द्वारा की गई। खाद्य विभाग से संबंधित प्रकरणों की संख्या एल-1 स्तर पर अधिक पाये जाने की स्थिति में कलेक्टर ने पांचो विकास खण्डों के जे.एस.ओ. को अप्रसन्नता पत्र जारी करते हुए चेतावनी दी है कि यदि कार्य में सुधार नहीं आया तो अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्ष सिंह सहित सभी विभागों के जिला प्रमुख उपस्थित थे