Madhy Pradesh

इछावर थाना प्रभारी अरविंद कुमारे ने स्कुल वहानो पर चालानी कार्यवाही की

मध्यप्रदेश।   इछावर थाना प्रभारी अरविंद कुमरे द्वारा शुक्रवार को सुबह  स्कूल एवं कॉलेज के वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया गया जिसमें कई स्कूल वाहनों को रोककर वाहनों के दस्तावेज देखे हैं और स्कूल विद्यार्थियों से पूछताछ की  है कि आपके स्कूल के वाहनों में ओवर लोड बच्चे तो नहीं बैठाए  जाते है ।वहीं जिन वाहनों के दस्तावेज पूरे नहीं होने पर चालानी कार्यवाही की हे  वही थाना प्रभारी अरविंद कुमरे  की कार्रवाई से इछावर स्कूली वाहनों चलाकरो में हड़कंप मचा था एवं कुछ स्कूली वाहन सड़को से नदारद हो गए और बच्चे अपने निजी साधनों से स्कूलों में जा रहे हैं। इधर इछावर थाना प्रभारी अरविंद कुमरे ने बताया की हमने  सुबह चेकिंग अभियान चलाया था उसमें स्कुल वाहन चेक किया गया था कई वाहनों के दस्तावेज पूरे नहीं होने के कारण हमने 7 वाहन पर चालान काटा है और चालान की राशि 6500 रू  वसूला है और इस तरह की कार्रवाई आगे भी चलेगी.

Related Articles

Back to top button