Madhy Pradesh

दहेज में तीन लाख रूपये नहीे देने पर पति ने पत्नि को दिया तलाक, तलाक, तलाक

तीन बार तलाक बोलकर बच्चे के साथ घर से निकाला

मुस्लिम समाजसेवी बोले तोड़ दिए जाए तीन तलाक देने वालों के मकान

पुलिस ने मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण के अधिनियम के तहत दर्ज किया मामला

भोपाल । दहेज में टेक्सी ले चुके पति ने पत्नि से तीन लाख रूपये पिता से लाने के लिए कहा। पत्नि ने पिता की गरीबी का हवाला देकर इतनी बड़ी राशि लाने से इंकार कर दिया। पति को पत्नि का इंकार सहन नहीं हुआ और पत्नि के साथ जमकर मारपीट कर दी। पति ने तीन बार तलाक बोलकर पत्नि को घर से निकाल दिया। परिजनों ने सुलाह करने की कोशिश की लेकिन नतीजा सिफर हीं रहा। हद तो तब हो गई जब पति ने एक शादीशुदा महिला से निकाह कर लिया।
सीहोर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने रानी मोहल्ला गंज सीहेार निवासी इशरत जहां पिता इस्माईल अली की शिकायत पर रानी मोहल्ला गंज निवासी वसीम अली पिता मकसूद के खिलाफ दहेज एक्ट 498 एवं मुस्लिम महिला विवाह अधिकार अधिनियम 2019 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में वसीम के पिता मकसूद, माता रूकसाना, और बडे भाई मसरूर अली को भी सह आरोपी बनाया गया  है।

ससुराल वाले करने लगे थे परेशान

अपने पिता के साथ कोतवाली पहुंची इशरत ने पुलिस को बताया की तीन वर्ष पूर्व निकाह हुआ था तभी से ससूराल वाले दहेज कम देने और नहीं देने को लेकर परेशान कर रहे थे। पति वसीम के द्वारा कई बार मारपीट की गई। जबकी अब्बू ने वसीम को रोजगार के लिए टैक्सी खरीद कर दी थी इस  के बाद भी तीन लाख रूपये की मांग की जा रही थी इतनी राशि देने में अब्बू असमर्थ थे। परिजनों ने कई बार समझाया लेकिन वसीम ने भोपाल निवासी किसी इरफान की शादीशुदा महिला से चोरी छुपे निकाह कर लिया और तीन बार तलाकर बोलकर घर से तीन वर्ष के बेटे के साथ निकाल दिया। पीडि़ता इशरत ने जिला प्रशासन ने धोकेबाज वसीम पर सख्त कार्रवाहीं करने की मांग की है।

ऐसे लोगों पर होनी चाहिए सख्त कार्रवाई

इधर इस मामले में वरिष्ठ समाजसेवी महफूज बंटी और शमीम अहमद ने कहा की तीन देकर मुस्लिम युवतियों को जिंदगीभर परेशान रहने के लिए छोड़ दिया जाता है समाज में दहेज प्रथा ने भी बेटियों की जिदंगी खराब कर दी है। तीन तलाक देने वाले गुनाहगारों पर सख्त कार्रवाही की जरूरत है। मुस्लिम महिला विवाह अधिकार अधिनियम 2019 लगने के बाद भी आरोपियों को अदालत से सरलता से जमानत मिल रहीं है। समाजसेवी बंटी ने कहा  की भु माफियों की तरह तीन तलाक देने वालों के भी मकान प्रशासन को तोड़ देना चाहिए। फिलहाल पुलिस के द्वारा मामले में जांंच की जा रहीं है। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर न्यायालय में पुलिस के द्वारा हाजिर किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button